मंगलवार, 12 जनवरी 2021

कुख्यात बन्दियों की निगरानी में घोर लापरवाही बरतने पर गिरी गाज...

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा हरिद्वार के कारागारों में निरूद्ध कुख्यात बन्दियों की नियमित निगरानी में घोर लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में प्रभारी एस.ओ.जी.सीआई.यू. को जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपद को स्थानान्तरित किये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।

साथ ही हरिद्वार में हुई पूर्व घटनाओं के दृष्टिगत स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा कारागार में निरूद्ध कुख्यात बन्दियों की नियमित निगरानी कर सतर्क दृष्टि रखे जाने में घोर लापरपवाही बरतने में स्थानीय पुलिस की जांच करके दोषी पुलिस कार्मिकों को जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपद स्थानान्तरित करने हेतु भी निर्देशित किया है।

घटना में लापरवाही के सम्बन्ध में महानिरीक्षक, कारागार से जांच करवाकर दोषी कारागार अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा उनको जनपद हरिद्वार से दूरस्थ जनपदों के कारागारों में स्थानान्तरित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस एस.टी.एफ., उत्तराखण्ड द्वारा जिला कारागार, हरिद्वार में निरूद्ध कुख्यात बन्दी इंतजार उर्फ भूरा द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग करके हरियाणा निवासी बन्दी के परिवार से व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने के प्रयास में उक्त कुख्यात के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।