संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड
मकर संक्रांति स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी समेत कुंभ क्षेत्र के घाट व ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
साथ ही घाटों, गलियों तथा पैदल मार्गों पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मेला क्षेत्र में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है। वहीं कोविड 19 के मानकों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त भी हुई है।