मंगलवार, 26 जनवरी 2021

समय पर आम बजट प्रस्तुत होगा तथा इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी : मुख्यमंत्री

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय पर आम बजट प्रस्तुत होगा तथा इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले बचे हुए विकास के काम पूरे किये जाएंगे। इसके बाद जल्द ही सात निश्चय पार्ट-2 की योजनाओं पर भी काम शुरू होगा, जिसको लेकर योजनाओं से संबंधित सभी चीजों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है।

👉राज्य में सौर ऊर्जा को मुख्य धारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील रंग लाने लगी है। इसके अन्तर्गत जमुई के चकाई और बांका जिले के कटोरिया में आदिवासी बहुल क्षेत्र के महिला किसान, सौर ऊर्जा से संचालित पम्पसेट से खेत की सिंचाई कर समृद्ध बन रही है। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि डीजल पम्पसेट की तुलना में आधी कीमत में खेतों पर पानी पहुंच रहा है।
 
👉मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी मनुराम के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि अपने दीर्घायु जीवन में स्व. मनुराम ने जीवन के विभिन्न आयामों को मजबूत आधार प्रधान किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत छोड़ों आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 17 जनवरी 2021, को बख्तियारपुर में आयोजित 5 स्वतंत्रता सेनानियों के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में वे शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण एवं शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 
👉राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की राज्य सरकार द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है, जिसके तहत पटना जंक्शन के पास मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण किया जाएगा। 261 करोड़ रुपये की लागत से बने 5 मंजिले भवन के 3 फ्लोर पर गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था होगी, साथ ही यहां से रेलयात्रियों को बिना किसी बाधा के स्टेशन तक पहुंचने के लिए B.R.P.N.N.L. द्वारा 300 मीटर लम्बे सब-वे का भी निर्माण किया जाएगा।
 
👉पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह, 2021 की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
 
👉खगड़िया के ज़िलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल हुए एवं संबंधित अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
👉मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवड़े की अध्यक्षता में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने आयुक्त कार्यालय में उपस्थित सभी वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मियों को शपथ दिलाई।
 
👉11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में अररिया के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच., उप विकास आयुक्त मनोज कुमार एवं जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर उन्होंने नये मतदाताओं के बीच ईपिक का वितरण किया गया।
 
👉बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा सड़क सुरक्षा माह, 2021 के तहत आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
 
👉मधुबनी के जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गयी। उन्होंने जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने मनरेगा के तहत पहाड़पुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी सरैयां पंचायत में दीप प्रज्ज्वलित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 
👉सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस परेड के फुल ड्रेस रिहल्सल का निरीक्षण किया। इसके सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने साथ सोन नहर अवर प्रमंडल, सिकरौल के कार्य प्रगति का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।