शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

उत्तराखंड की प्रमुख खबरें…

 संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री ने पौड़ी स्थित कंडोलिया पार्क का लोकार्पण कर विभिन्न पर्यटन योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस पार्क को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
 
यह पार्क स्वरोजगार के लिहाज से भी काफी कारगर सिद्ध होगा। यहां युवाओं के लिए मनोरंजन की भी पूरी व्यवस्था की गई है। पार्क में म्यूजिकल फांउटेंन, लाइटिंग सिस्टम भी हैं। यहां बच्चों के लिए ओपन थियेटर, ओपन जिम, स्केटिंग रिंग बनाए गए हैं। साथ ही यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी तैयार किए गए हैं।


अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में गुरूवार  मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हमारी सरकार पर्यटन, शिक्षा, फिल्म, एडवेंचर, टूरिज्म आदि पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा का युवा इनोवेटिव है। विश्वविद्यालय भी बेहतर कार्य कर इस क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के विविध निर्माण कार्यों के लिए 31.67 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणाएं की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय के लोगो और वेबसाइट का भी लोकार्पण किया।


मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के अवशेष कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कक्षायें संचालित करने व 15 दिन में सीवर लाइन की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आयुक्त कुमाऊं मण्डल को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी दी। गुरूवार को अल्मोड़ा स्थित विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सभागार में बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। जनपद में स्वीकृत जिला योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा स्वीकृत धनराशि व्यय नहीं की जाती उन विभागों के लिए अगले वर्ष से परिव्यय स्वीकृत नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में ई-आफिस व्यवस्था पर तीव्र गति से कार्य किया जाए जिससे ई-आफिस की परिकल्पना साकार हो सके। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत तय लक्ष्यों को निर्धारित समय में प्राप्त करने के निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री ने गुरूवार  चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चौखुटिया ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है। सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से यहां हवाई पट्टी की आवश्यकता बतायी है। उन्होंने कहा कि चौखुटिया में हवाई पट्टी का निर्माण पूर्णतः राज्य हित में है। इससे सेना की जरूरतों की भी पूर्ति होगी।