संवाददाता : शिमला हिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार शिमला के रिज का दौरा कर सोमवार को आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
जय राम ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी को रोचक व आकर्षक बनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों को राज्य की 50 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा की झलक मिल सके।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद एवं राज्य भाजपाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, निदेशक पर्यटन युनूस, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।