संवाददाता : पटना बिहार
बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर 'जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी' विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कई विभाग के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया।
'जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी' विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अलग होने के समय पूरे बिहार में हरियाली का आंकड़ा 9 प्रतिशत था और अभी 15 प्रतिशत है। बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण हुआ। 24 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य था, 19 करोड़ से भी ज्यादा पौधे लगाये गये। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी तथा ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। बिहार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं। इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ना को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य करें। इससे गन्ना उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। मक्का से भी इथेनॉल के उत्पादन के लिए काम करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कृषि अवशेष से भी इथेनॉल उत्पादन के लिए आकलन कर उस पर कार्य करें।
युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं के लिए उच्च प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए ताकि वे नया उद्योग अथवा व्यवसाय कर सकें। राज्य में नये उद्योग लगाने वालों को सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करेगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर राज्य में यातायात को और सुगम बनाने के लिए सुलभ सम्पर्कता योजना के तहत पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें बाईपास/ एलिवेटेड पथ के निर्माण हेतु योजना बनाई गयी है। कुल 120 स्थानों पर बाईपास बनाये जाने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसमें 31 राष्ट्रीय उच्च पथ पर, 89 राज्य उच्च पथ पर व वृहत जिला पथों पर निर्माण किये जाएंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक अधिकतम 5 घंटे में आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करायी जानी है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में बाईपास/एलिवेटेड पथ का निर्माण लाभकारी सिद्ध होगा।
पटना के विधानसभा निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हिंदी भवन सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व विशेष अभियान दिवस का सफल एवं सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने हेतु बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समस्तीपुर के जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण एवं सी.एम.पी.एम. पोर्टल की समीक्षात्मक बैठक की तथा अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सी.एम.पी.एम. पोर्टल एवं आई.टी. प्रबंधक उपस्थित थे।
गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं जल-जीवन-हरियाली से संबंधित समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
सहरसा के जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कोसी मलबरी विकास योजना के अंतर्गत जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। समिति द्वारा इस योजना के तहत जिले के 5 प्रखंड कहरा, सोनवर्षा, सत्तर कटेया, पतरघट एवं सौर बाजार के 918 किसानों के चयन का अनुमोदन किया गया।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने अग्रेतर कार्रवाई हेतु लंबित महत्वपूर्ण पत्रों, माननीय न्यायालय, मानवाधिकार एवं लोकायुक्त आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
अररिया के जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की तथा निर्देश देते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में सभी आवेदनों का फोटोग्राफ के साथ स्थल जांच कर प्रतिवेदन स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष लाएं।
भोजपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिले में प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। जबकि द्वितीय चरण में सभी फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा टीका।
अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में नवादा समाहरणालय सभागार में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री क्रय स्थल आवास योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा मनरेगा से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रधान सचिव को बुद्ध की कांस्य प्रतिमा, शॉल एवं बंबू प्लांट प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उप विकास आयुक्त श्री वैभव चौधरी ने जिला पदाधिकारी को सम्मानित किया।