संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
नशामुक्ति के लिये फोटो प्रदर्शनी से समाज को संदेश देना बहुत प्रभावशाली माध्यम है। फोटो प्रदर्शनी में नशा करने से उपजी वीभत्सता को देखकर इंसान की रूह काँप जायेगी। नशे के दुष्परिणामों को दर्शाने वाली यह प्रदर्शनी सराहनीय है।
नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने यह बात शुक्रवार इंदौर में नशामुक्त भारत अभियान के तहत दो दिवसीय 'नशा छोड़ो-घर जोड़ो'' फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कही। नशामुक्त भारत अभियान के तहत फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव द्वारा लिये गये फोटो पर केन्द्रित प्रदर्शनी का आयोजन शुद्धि नशामुक्ति केन्द्र द्वारा किया गया।
रजक ने कहा कि नशे के दुष्परिणामों से अनभिज्ञ रहकर बेखौफ नशा करने वाली युवा पीढ़ी को चेताने में यह प्रदर्शनी काफी कारगर सिद्ध होगी। शुद्धि नशामुक्ति केन्द्र के अध्यक्ष राजन तिवारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में नशामुक्त अभियान के तहत प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
अब तक 12 व्यक्तियों को नशामुक्त कर स्व-रोजगार के लिये प्रेरित किया गया है। आयुक्त नि:शक्तजन रजक ने इस अवसर पर नशामुक्ति क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये श्रीमती विभा तिवारी, शरद श्रीवास्तव और राजन तिवारी को सम्मानित भी किया।