सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

आत्मनिर्भर बिहार के 7 निश्चय पार्ट-II के तहत ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रविवार को ई-संजीवनी, अश्विन, 102 एम्बुलेंस ट्रैकिंग सिस्टम और वंडर ऐप का शुभारंभ किया। इस मौके पर जीविका दीदी की रसोई का स्वास्थ्य विभाग, बिहार के साथ MOU पर हस्ताक्षर किया गया।

👉 प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार की तरफ से जो बिजली की आपूर्ति की जाती है, सभी जगह उसका एक रेट हो जाय तो बहुत अच्छा होगा। इसके लिए एक नीति बननी चाहिए यानि वन नेशन, वन रेट।
 
👉 पटना के जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की। उन्होंने एससी/एसटी मामलों के प्रति संवेदनशील होने तथा पूरी जवाबदेही से एक्ट का प्रभावी कार्यान्वयन का निर्देश दिया।
 
👉 किशनगंज के जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने सदर अस्पताल में फीता काटकर डायलिसिस यूनिट की शुरूआत की। साथ ही उन्होंने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ब्लड बैंक का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी को शिविर आयोजित कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर नगर आयुक्त के साथ-साथ स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े सभी कंसलटेंट एवं एजेंसी के पदाधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने रजौली प्रखंड के टकुआटांड़ ग्राम पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया के साथ-साथ छात्र-छात्रा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
👉 सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोशी नदी तटबंध की सुरक्षा एवं कटाव निरोधक कार्य के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन एवं कोशी पूर्वी तटबंध चांद्रायन, कोपरिया और सुपौल के कार्यपालक तथा सहायक अभियंता मौजूद रहे।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना के भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं भारतमाला परियोजना से जुड़े संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों के साथ राज्य उच्चपथ-87 समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिग्रहित भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।