बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें...

 संवाददाता : पटना बिहार

बिहार एक झलक में, बिहार की प्रमुख खबरें :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ अपनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है, जहां आधार इनेबल्ड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम लागू है। राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम पूरी तरह ऑनलाइन होने से इस व्यवस्था में पारदर्शिता आयी है। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अगर कोई योग्य लाभुक इससे वंचित रह गया हो तो उनके लिए राशन कार्ड निर्गत किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

👉 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे जल्द पूर्ण करायें। इसके तैयार हो जाने से वक्फ बोर्ड की आमदनी भी बढ़ जाएगी।
 
👉 बिहार के विकास के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को हर जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन प्रबंधन हेतु शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की मीटिंग बुलाकर बातचीत के जरिये इस संबंध में निर्णय लें।
 
👉 समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण एवं वृहद बाल आश्रय योजना के तहत 12 जिलों में हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना तथा ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के अंतर्गत छूटे हुये कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने टोला और बसवावटों को संपर्कता प्रदान करने के लिए तेजी से काम कराने का भी निर्देश दिया।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि राज्य में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा। साथ ही उन्होंने लोगों से पारस्परिक सौहार्द के साथ यह पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने उम्मीद भी जतायी की यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों को सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।
 
👉 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व राज्यपाल एम. रामा जोइस के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. जोइस बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी राज्यपाल रहे थे। वह पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे थे। वह एक लेखक भी थे, उन्होंने कई किताबें लिखीं। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक तथा विधि और न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। बिहार सरकार ने इनके सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
 
👉 नवादा के जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की कार्य प्रगति से संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस अवसर पर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 समस्तीपुर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
 
👉 किशनगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने अनुमंडल स्थित निर्वाचन कार्यालय में ई-ईपिक कियोस्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में E-Epic Download करने हेतु अपील की।
 
👉 जहानाबाद के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक की गई। उन्होंने पुलिस द्वारा प्राप्त नोटिस और कुर्की का निष्पादन एवं लंबित मामलों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
 
👉 सीतामढ़ी की जिलाधिकारी ने जिले के सभी पंचायतों में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘आयुष्मान पखवाड़ा’ के सफल आयोजन के संबंध में बैठक की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर पात्र लाभुकों का निशुल्क ई-कार्ड बनाये जायेंगे।
 
👉 वैशाली के जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में मैट्रिक परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर संबंधित अधिकरियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।