संवाददाता : रांची झारखंड
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को उर्दू शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया । प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी प्लस 2 विद्यालयों में उर्दू यूनिट खोलने के लिए पहल करने का भी आग्रह किया । मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष शरीफ अहसन, महासचिव अमीन अहमद और रांची जिला सचिव रेहान अख्तर शामिल थे ।