शुक्रवार, 8 मई 2020

महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ...

संवाददाता : नई दिल्ली


      महाराष्ट्र के औरंगाबाद-जालना रेल लाइन पर भयंकर हादसा हुआ है। यहां मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत हो गई। ट्रैक के रास्ते जा रहे मजदूर मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जालना स्थित स्टील कंपनी में काम करते थे।


जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के करमद के पास यह भयानक हादसा हुआ। यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 16 मजदूरों की मौत हो गई है। यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के उमरिया और शहडोल के रहने वाले हैं।



यह सभी मजदूर पटरी से चलकर अपने घरों को जा रहे थे और वह मजदूर पटरी पर ही सो गए थे, जिसके बाद यह बड़ा दुखद हादसा हुआ है.  इस पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मिलनी बाकी है. पुलिस और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच रही है।


महाराष्ट्र दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं. रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।