शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

बिहार में 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान,10 नवंबर को आएगा रिजल्ट,आचार संहिता के नियम सख्ती से लागू ...

संवाददाता : पटना बिहार


       बिहार विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस आशय की घोषणा की।कोरोना संकट के बीच देश में यह सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है।


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण 3 नवंबर एवं तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा।10 नवंबर को मतगणना/रिजल्ट आएगा।उन्होंने कहा कि पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधान सभा क्षेत्र में, दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधान सभा क्षेत्र में तथा तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधान सभा क्षेत्र में मतदान होगा। 



मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीज भी अंतिम समय में मतदान कर सकेंगे। इसके साथ ही चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। नामांकन के लिए 2 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा।मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है।अब मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।


इस चुनाव के लिए 6 लाख फेस शील्ड ,7 लाख सैनिटाइजर एवं 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है।इस बार एक मतदान केंद्र पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे।