मंगलवार, 15 जनवरी 2019

उत्तरेणी मकरेनी की पूरी दिल्ली में धूम,ढोल दमोऊ और मसक बाज मैं जमकर नाचे लोग....

 रेनू डबराल :दिल्ली।


उत्तरेणी मकरेनी पूरी दिल्ली में दिल्ली सरकार की मदद से धूमधाम से मनाया गया,ढोल दमोऊ और मसक बाज मैं जमकर नाचे लोग ,आपको बता दें कि ज्योतिष के अनुसार इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इसी दिन से वर्ष का उत्तरायण पक्ष शुरू हो जाता है इसलिए इसे मकर संक्रांति कहते हैं, इसी उपलक्ष में दिलशाद गार्डन की उत्तराखंड बाद संगठन ने कई संगठनों के साथ मिलकर इस पर को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।


विशाल शोभायात्रा दिलशाद गार्डन के सभी पॉकेट से निकाली गई जिसमें उत्तराखंड के वाद्य यंत्रों की धुन और नाचते थिरकते लोग अपने पारंपरिक पहनावे के साथ दिखे उसके बाद विशाल पंडाल में छोटे बच्चों द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए समारोह में भाजपा के दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थन जी क्षेत्रीय निगम पार्षद वीर सिंह पवार जी समाजसेवी डॉक्टर विनोद बची थी मंडल अध्यक्ष रामपाल सिंह, महेश शर्मा जी, राजकुमार उप्रेती जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी ने उत्तराखंड के लोगों को उत्तरायणी पर्व की बधाई दी वहीं क्षेत्र निगम पार्षद वीर सिंह पवार ने क्षेत्र की जनता और उत्तराखंड के लोगों को बधाई देते हुए उत्तराखंड भ्रात संगठन और सभी सहयोगी संस्थाओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया| साथ साथ अपने उत्तराखंड के बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को वीर सिंह पवार ने खूब सराहा बच्चों की जमकर तारीफ की साथ ही उनके अभिभावकों को कहां हर कोई अभिभावक अपने बच्चों को अपनी उत्तराखंड बोली भाषा और संस्कृति से रूबरू कराते रहें इससे आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में पता चलेगा|


जनता फ्लैट ज़ी टीवी एनक्लेव मैं भी इस बार उत्तराखंड धार्मिक एव सांस्कृतिक संगठन कुमाऊं समाज के द्वारा भी कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया गया आरंभ में मां नंदा सुनंदा की विशाल शोभायात्रा निकाली गई और कार्यक्रम की शुरुआत में महिला कीर्तन मंडली द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ बाल कलाकारों द्वारा नृत्य नाटक प्रस्तुत किए गए समाज के अध्यक्ष मदन मोहन त्रिपाठी जी ने सभी उत्तराखंडी लोगों को उत्तरायणी और घुघूती की शुभकामनाएं और बधाई दी | दोनों जगह क्या रहा खास दोनों ही जगह लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई लोगों ने भंडारे का जमकर लुत्फ उठाया और खिचड़ी के पकवान को खूब सराहा।