रविवार, 17 मार्च 2019

आज कर सकती है भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा...

संवाददाता : नई दिल्ली 



        लोकसभा चुनावों के ,विशेष कर,पहले चरण के, उम्मीदवारों के नामों चयन करने और सूची को अंतिम रूप देने की खातिर भाजपा ने शनिवार को लंबी चर्चा की।भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति,में बैठक किया और विभिन्न नामों पर चर्चा हुई।


उम्मीद की जा रही है कि BJP आज शाम तक मीटिंग में फाइनल किए गए नामों का ऐलान कर सकती है।सूत्रों के अनुसार अभिनेता से नेता बने और लंबे समय से नाराज शत्रुध्न सिन्हा का टिकट कट सकता है। सूत्रों के अनुसार बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों चर्चा हुई।


बीजेपी के चुनाव समिति की करीब 10 घंटों तक चली बैठक में तकरीबन 160 लोकसभा सीटों पर नामों को फाइनल करने के लिए विचार किया गया।कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि उत्तराखंड में जनरल वीसी खंडूरी के अलावा शेष सभी सांसदों को पुनः टिकट दिया जा सकता है।