मंगलवार, 16 अप्रैल 2019

जिले में अग्नि शमन सेवा सप्ताह शुरू...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 



                     अग्नि शमन विभाग के शहीदों को श्रद्वांजलि के साथ अग्नि शमन सेवा सप्ताह शुरू हो गया है। गांधी रोड़ स्थित जिले के मुख्य अग्नि शमन केन्द्र पर एस.एस.पी. निवेदिता कुकरेती एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी एस के राणा की मौजूदगी में सप्ताह की शुरूआत हो गई है। १९४४ को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडें इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक ९ हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ ६६ फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे ।


उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष १४ अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें 'च्च् अग्नि शमन सेवा दिवस च्च्' मनाती हैं, साथ ही उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है। मुख्य फायर स्टेशन गांधी रोड देहरादून पर आज अग्निशमन सेवा दिवस को मनाया गया, जिसमें निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून,  सुरेन्द्र कुमार शर्मा, उपनिदेशक (तकनीकी), श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर, प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जया बलूनी क्षेत्राधिकारी डालनवाला/लाइन, लोकजीत सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून  एस० के० राणा व अन्य अधिकारि गण उपस्थित हुए। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठान, विभिन्न होटल, औद्योगिक संस्थानों, मॉल, सिनेमा हॉल आदि से आये प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।