सोमवार, 1 जुलाई 2019

छोटे उद्यमों को आयात का विकल्प बनाना चाहती है सरकार...

संवाददाता : नई दिल्ली


            केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रोजगार सृजन को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बताया और कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्टर में रोजगार पैदा करने की असीम संभावना है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार आयात के वैकल्पिक उत्पादों को बढ़ावा देने केलिए विशेष नीति लाने के लिए तैयार है।



सड़क, परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री ने सिंगापुर के निवेशकों को भारत में मौजूद अकूत अवसरों को लाभ उठाने के लिए भी आमंत्रित किया और कहा कि 22 नए एक्सप्रेसवे में करीब 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी। भारत-सिंगापुर सिंपोजियम में उन्होंने कहा कि एक सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे और गांव व शहर दोनों ही क्षेत्रों में यह हमारी प्राथमिकता है।


मंत्री ने कहा कि एमएसएमई में रोजगार की अकूत संभावना है और सरकार खास तौर से ऐसे उत्पादों को बढ़ावा देना चाहती है, जो आयात का विकल्प बन सकें।