मंगलवार, 9 जुलाई 2019

दिल्ली पुलिस की "ANTI HUMAN TRAFFICKING UNIT" ने 333 बच्चों को रेस्क्यू किया...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


               दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 1 जनवरी से अब तक 333 बच्चों को रेस्क्यू किया और 57 अपहृत (Kidnapped) और लापता (Missing) व्यक्तियों को बरामद किया।



इन बरामद व्यक्तियों में से 14 नाबालिग हैं और 37 महिलाएं हैं। रेस्क्यू किये गए अधिकांश बच्चे दिल्ली के विभिन्न इलाकों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि से मिले।