रविवार, 21 जुलाई 2019

घर बैठे चालान भरे,ई चालान सिस्टम अब शुरू : अमूल्य पटनायक (सीपी)

प्रदीप महाजन @ नई दिल्ली 


           ट्रैफिक के चालानों का दिल्ली के लोग अब घर बैठे जमा करा सकेंगे। पुलिस हेडक्वार्टर में दिल्ली पुलिस के सी.पी. अमूल्य पटनायक ने ई-चालान और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन,एनआईसी (National Information Center)की महानिदेशक डा. नीता वर्मा व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 



कमिश्नर पटनायक ने पत्रकारों को बताया कि इस आधुनिक तकनीक से ट्रैफिक नियमों के खिलाफ कार्रवाई करने व चालान जमा कराने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि अभी एक हजार मशीनें ट्रैफिक पुलिस को दी और कहा कि इस सिस्टम से यह भी पता लग जाएगा कि वाहन चोरी का है या नहीं। इस आधुनिक तकनीक को दिल्ली पुलिस और NIC ने सयुक्त रूप से विकसित किया है।