रविवार, 21 जुलाई 2019

सेना ने आधा दर्जन परिवारों को दी सात दिन में घर खाली करने की मोहलत...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


               देहरादून के लोहारवाला, सिरमौर मार्ग पर आधा दर्जन परिवारों को सेना ने सात दिन की मोहलत दी है। अगर उन्होंने घर खाली नहीं किए तो सेना की टीम कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को सेना की टीम यहां ध्वस्तीकरण करने पहुंची और टीम सैन्य क्षेत्र में बनी दो गोशालाएं तोड़कर लौट गई। बता दें कि राजेंद्रनगर और ओएनजीसी के पिछले हिस्से में एक ओर सैन्य क्षेत्र है और दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र है।



जहां दोनों की सीमा पर कई परिवार बसे हैं। सेना की ओर से सैन्य क्षेत्रों की तारबाड़ की जा रही है। 15 जुलाई को सेना की टीम यहां पहुंची थी और मकानों पर नोटिस चस्पा किए थे। जिसमें उन्हें अतिक्रमण खुद तोड़ने के लिए 18 जुलाई तक का वक्त दिया था। 19 जुलाई को फिर ब्रिगेडियर पीएस बेंस और कर्नल विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सेना की टीम मौके पर पहुंची और दो गोशालाएं तोड़कर अन्य पर कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय देकर लौट गई।