शनिवार, 20 जुलाई 2019

शाहदरा उत्तरी जॉन बैठक में ट्रैक्टर-ट्राली हटाने पर हंगामा...

हरि सिंह रावत : नई दिल्ली


         पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन की साप्ताहिक बैठक में पार्षदों ने निगम उपायुक्त डॉ पूजा जोशी की तानाशाही के विरोध में खूब हंगामा किया। जोशी द्वारा निगम से ट्रैक्टर ट्रॉली हटाए जाने की बात पर शुक्रवार को जॉन की बैठक में पार्षद काफी नाराज हो गुस्से में दिखे। पार्षद रेखा त्यागी समेत निगम के सभी पक्ष–विपक्ष के पार्षदों ने उपायुक्त के इस फैसले को तुगल. की फरमान बताया है और कहा है कि जॉन की हालत को बेहतर करने के बजाय और बदतर करने में लगी हैं।



वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ही पलीता लगाने में जुटी हैं। उपायुक्त के रवैया के बाद विपक्ष के सभी पार्षदों ने बैठक बहिष्कार करके उपायुक्त के खिलाफ खूब नारेबाजी की। बैठक की शुरुआत में पार्षद रिंकू कुमारी ने स्वास्थ्य विषय बैठक हो रही है और इसमें स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारी मौजूद नहीं है। यह पार्षदों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से पहले हमें उस विषय में बात करनी चाहिए जिसके कारण स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। पार्षद के के अग्रवाल ने कहा कि एक टिपर को 2700 रु. प्रतिदिन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को 1700 रुपए प्रतिदिन दिए जाते हैं, लेकिन टिपर से 5 गुना अधिक कूड़ा एक ट्रैक्टर ट्रॉली में उठता है मगर उपायुक्त इसे समझने को तैयार नहीं है।


साजिद खान ने कहा कि हमें ट्रैक्टर ट्राली वापस चाहिए अगर कूड़ा नहींउड़ता है, तो लोगों की बातें हमें सुननी पड़ती हैं ना कि लोग अधिकारियों के पास जाते हैं। उधर इस बावत निगम उपायुक्त पूजा जोशी ने कहा कि 70 ट्रैक्टर ट्रॉली में से 35 ट्रैक्टर ट्रॉली अभी हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि ने हटाया नहीं गया है केवल इनकी संख्या घटाई गई है जरूरत पड़ने पर यह संख्या बढ़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कम से कम 20 दिन का समय तो चाहिए। मुझे अपने फैसले और अपने अधिकारियों की टीम पर पूरा भरोसा है। मुझे अधिकारियों आश्वासन दिया है कि वह काम करना चाहते हैं, बस उन्हें काम कर देना करने का मौका चाहिए।