संवाददाता : गुरुग्राम हरियाणा 


       अपने तरह के पहले टेलिमेडिसिन हेल्थकेयर ई-क्लिनिक, तत्त्वन, ने दूरदराज के क्षेत्रों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बरेली, काशीपुर, सहारनपुर, देहरादून, पीलीभीत  में अपने मौजूदा तत्त्वन सेंटर को 9 गांवों से जोड़ा है। दूरदराज के गांवों में गरीबी के स्तर और वहां अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की जरूरत को देखते हुए सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं 90 रुपये की न्यूनतम फीस पर दी जा रही हैं।



तत्त्वन के विशेषज्ञों की टीम व्यक्तिगत रूप से इन गांवों के ग्राम प्रधान के पास गई और उन्हें यह बताया कि तत्त्वन के ई-क्लिनिक किस तरह गांव में रहने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में मददगार बन सकते हैं। तत्त्वन ई-क्लिनिक में आने वाले मरीजों को दुनिया के कुछ बेहतरीन डॉक्टर जांच-पड़ताल करते हैं। क्लिनिक में पूरे समय मौजूद डॉक्टर और नर्से विडियो कॉन्फ्रेंसिग और टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में बेहतरीन ढंग से परामर्श करना सुनिश्चित बनाते है। तत्त्वन ई-क्लिनिक की शीघ्रता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की सेवाएं के साथ इसकी विशेषताओं में मरीजों के इलाज की प्रगति की ऑटोमेटेड ढंग से जानकारी रखना शामिल है।इससे दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर इलाज मिलना सुनिश्चित होता है। इसलिए यह भारतीय स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी वेंचर के रूप में उभर रहा है।


तत्त्वन के सहसंस्थापक और सीईओ आयुष मिश्रा ने कहादूरदराज के क्षेत्रों में झोलाछाप और गैर योग्य प्रशिक्षित डॉक्टर आसानी से प्रैक्टिस कर रहे हैं और गरीब मरीजों को उनकी बीमारी के इलाज के लिए गलत दवाएं दे रहे हैं। इससे देश के दुर्गम इलाकों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है। ग्राम सेवा केंद्रों की मदद से हमने अपने भी सेंटर्स के आसपास के 9 गांवों में स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पहुंचाने की नई पहल की है। तत्त्वन 90 रुपये की न्यूनतम कीमत पर प्रशिक्षित डॉक्टरों से मरीजों को उनकी बीमारी के इलाज के संबंध में सही परामर्श दिलाता है।


मिश्रा ने कहाजहां भी हमने क्लिनिक खोले हैं, वहां हमें सफलता मिली है। आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो हमने बरेली, काशीपुर, देहरादून, सहारनपुर और काबुल में अपने ई-क्लिनिक की स्थापना के बाद से महीने दर महीने 70 से 100 फीसदी की विकास दर दर्ज की है। इन जगहों से मिले इतने अच्छे रेस्पांस को देखते हुए हम देश के अन्य राज्यों में भी तत्त्वन ई-क्लिनिक की सफलता की कहानी दोहराने के लिए आश्वस्त हैं। हमें देश भर में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के क्षेत्र में उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं।


तत्त्वन के बारे में : तत्त्वन टेलिमेडिसिन हेल्थकेयर सेक्टर अपनी तरह का इकलौता क्लीनिक है, जिसका लक्ष्य दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के अंदाज को बदलना है। तत्त्वन ई-क्लिनिक बड़े शहरों के प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टरों से छोटे शहरों में रहने वाले मरीजों का संपर्क करा उनकी तमाम चिकित्सा संबंधी जरूरतों की पूर्ति करता है। इन ई-क्लिनिक में फुलटाइम डॉक्टरों और नर्सों की टीम काम करती है, जो विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन टेक्नॉलजी के माध्यम से मरीजों का डॉक्टरों से गुणवत्तापूर्ण परामर्श सुनिश्चित कराते हैं। इन केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के डॉक्टर हैं, जो ओपीडी में एक-एक मरीज की व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन ढंग से जांच करते हैं और उनको बेमिसाल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि मरीजों का स्वास्थ्य सुरक्षित हाथों में हैं।