गुरुवार, 18 जुलाई 2019

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि प्राधिकरण के सीईओ से मिले, पदभार ग्रहण पर दी बधाई और अपनी मांगों को रखा...

सुरेश चौरसिया @ नोएडा


               उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी से मुलाकात की एवं उन्हें मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।


इसके साथ ही जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। नरेश कुच्छल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी से व्यापारियों के समस्याओं के समाधान के लिए एक दिन मुलाकात की तिथि निश्चित करने की मांग की।



मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अगस्त के प्रथम सप्ताह में व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। 


जिलाध्यक्ष ने कहा कि नोएडा का विंडो शो सेक्टर 18 में समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है। 7 साल पहले नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 के सौंदर्यीकरण के लिए 400 करोड़ का बजट पास किया था। सेक्टर 18 का सौंदर्यीकरण किस प्रकार किया जाए इसको लेकर एक डेलिगेशन विदेश गया था। आज सेक्टर 18 में सौंदर्यीकरण के नाम पर सेक्टर को उजाड़ दिया गया है। बिजली के तार जहां लटके पड़े हैं वही सड़क के दोनों तरफ पार्किंग है। सेक्टर 18 में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के बाद भी सरफेस पार्किंग की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन पार्किंग माफियाओं के दबाव में सरफेस पार्किंग चल रही है।


नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 18 मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने के बाद सेक्टर के अंदर बैटरी से चलने वाली रिक्शा लगाया था ताकि गाडी की पार्किंग करने के बाद ग्राहक इनके माध्यम से दुकानों तक आसानी से पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के बाजारों में सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है जिससे बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। नोएडा प्राधिकरण ने जो सुलभ शौचालय बनाया है उनका इस्तेमाल विज्ञापनों के लिए किया जा रहा है, उनका सही सदुपयोग नहीं हो पा रहा है।


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के चेयरमैन राम अवतार सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा बनाए गए बाजारों में जांच सुलभ शौचालय नहीं है, वहीं सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। आज सुलभ शौचालय ना होने और गंदगी होने के कारण प्राधिकरण द्वारा बनाए गए बाजारों में ग्राहक जाने से कतराते हैं और भी कई समस्याओं से नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अवगत कराया गया।


व्यापारियों की समस्याएं सुनने के पश्चात मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रीमती रितु माहेश्वरी ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान प्रमुखता के साथ कराया जाएगा। अगस्त के प्रथम सप्ताह में व्यापारी के साथ बैठक की जाएगी और व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग मंच के अजय मल्होत्रा, केके कालिया, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई के चेयरमैन राम अवतार सिंह, महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सतवीर सिंह, सेक्टर-18 के अध्यक्ष गुड्डू यादव और महामंत्री आजम खान सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।