संवाददाता: देहरादून उत्तराखंड
केंद्र सरकार की आर से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने समेत महत्वूपर्ण फैसले लेने से उत्साहित भाजपाईयों ने जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। सोमवार को भाजपा महानगर कार्यालय में सेवानिवृत कर्मचारियों के सदस्यता अभियान के दौरान मौजूद भाजपा नेताओं ने सरकार के फैसले का जोरदार स्वागत किया।
सदस्यता अभियान सरकार के फैसले से जुड़े कार्यक्रम में बदल गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विनय गोयल व मेयर सुनील उनियाल गामा ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी जतायी। महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस निर्णय के सकरात्मक परिणाम आएंगे। इसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हैं।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने सेवानिवृत कर्मचारियों में पीएस रावत, किशन सिंह नेगी, पीके शुक्ला, जीएस नेगी, अर्पण ममगाई, सुनील कोटनाला, प्रदीप शर्मा, रवींद्र महरा, अजय, गुलशन, अरूनेश राय, गोपाल सिंह गुसाई, अमित गुप्ता, दीपक थपलियाल, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, सुभाष भल्ला, अजय रावत, कैलाश नेगी, बीएस बिष्ट, नवीन थपलियाल, अजित चौधरी, लक्ष्मी रावत, पूजा चमोली, कमल किशोर, नवीन नैथानी, विनोद कपूर, आशीष बेलवाल, बलदेव अग्रवाल आदि को सदस्यता दिलायी। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश रावत, महानगर महामंत्री आदित्य चौहान, कार्यालय प्रभारी आनन्द प्रकाश नौटियाल, मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।