संवाददाता: भोपाल मध्यप्रदेश
लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में हर एक व्यक्ति की समस्या का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के लिये समर्पित है। मंत्री श्री वर्मा ने आज अपने प्रभार के उज्जैन जिले की घटिया तहसील के ग्राम ताजपुर में 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में आमजन से मुलाकात के दौरान यह बात कही। उन्होंने इस मौके पर 3 करोड़ की नल-जल आवर्धन योजना का भूमि-पूजन भी किया।
मंत्री वर्मा ने कहा कि 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में प्राप्त आवेदन के निराकरण की अधिकतम समय-सीमा 20 दिन निर्धारित की गई है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनता की कसौटियों पर खरे उतरेंगे। श्री वर्मा ने ग्राम ताजपुर में कन्या हाई स्कूल में 3 अतिरिक्त कक्ष निर्माण और ताजपुर-पिंगलेश्वर तथा ताजपुर-खजुरिया कुमावत को जोड़ने के लिये सड़क निर्माण की घोषणा की। विधायक रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर और महेश परमार भी मौजूद थे।