शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

स्वास्थ्य मंत्री सिलावट द्वारा उज्जैन में हाई डिपेंडेंसी यूनिट का शुभारम्भ...

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज उज्जैन में जिला चिकित्सालय के चरक भवन में प्रसूताओं के लिये एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी युनिट) का शुभारम्भ किया। सिलावट ने यूनिट का निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने मशीन द्वारा अपना 'एसपीओ-2' भी चेक किया।



हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) के लिये दो चिकित्सक और 10 स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दी गई है। इस यूनिट में 10 बिस्तर हैं। यूनिट में ऐसी गंभीर स्थिति वाली गर्भवती/प्रसूताओं को रखा जायेगा, जिनके स्वास्थ्य के प्रति खतरे की गंभीरतापूर्वक मॉनीटरिंग की जायेगी। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने में मदद मिलेगी।