शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

जयपुर डिस्कॉम संगठन पदाधिकारी मिले प्रबन्ध निदेशक से कर्मचारियों की मांगों एवं उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के बारे में कराया अवगत...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने गुरुवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर उपभोक्ता सेवाओं में सुधार एवं डिस्कॉम की स्थिति और बेहतर करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए। विद्युत भवन के कान्फे्रस हॉल में आयोजित बैठक में निगम के निदेशक तकनीकी, सचिव-प्रशासन, मुख्य लेखा नियंत्रक, मुख्य कार्मिक अधिकारी के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठनों के लगभग 31 पदाधिकारियों उपस्थित रहे। 

 


 

इस अवसर पर जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने कहा कि यदि हम सब मिलकर यह सोच लें कि निगम को हम हमारे घर की तरह चलाएगें तो निगम की स्थिति बहुत सुधर सकती है और इस कार्य में विभिन्न कर्मचारी संगठन अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को बताया कि अब विजीलेन्स अधिकारियों को चैकिंग टारगेट के स्थान पर केवल लॉस के आधार पर अनबिल्ड यूनिट््स को बिल्ड करने के टारगेट दिए गए हैं और इसके लिए सभी अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दे दिए है कि वे सब-डिवीजन के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर यह कार्य करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि मीटर रीडिंग का कार्य विभागीय कर्मचारियों से करवाया जाए और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

 

  बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने फील्ड में आ रही समस्याओं एवं कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही डिस्कॉम हित में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सभी पदाधिकारियों ने मुख्य रुप से व्यवस्था में सुधार के लिए फीडर इंचार्ज के काम के बोझ को कम करना, कार्य के दौरान कर्मचारियों की दुर्घटना, ठेका प्रथा पर अंकुश लगाकर मीटर रीडिंग का कार्य निगम कर्मचारियों से कराने, अनुकम्पा नियुक्ति, तकनीकी कर्मचारियों को बेहतर टे्रनिंग, समय पर पदोन्नति आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।  

 

बैठक में उपस्थित प्रमुख कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी 

 

प्रान्तीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन के विधासागर एवं श्री बजरंग लाल मीणा, राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी फैडरेशन के रमेश पल्लीवाल एवं एस.पी.शर्मा, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के श्री आरिफ मौहम्मद एवं पृृथ्वीराज, राजस्थान विद्युत कामगार एकता फैडरेशन के श्रीदत्त जोशी एवं किशोर सिंह, ऑल राजस्थान इलक्ट्रसिटी एम्प्लाईज फैडरेशन के मो. युसुफ कुरेशी एवं दिनेश कुमावत, जयपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के अमित मल्हौत्रा एवं लखन सिंह गुर्जर, राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन की ओर सेे वेद प्रकाश शर्मा तथा अवधेश कुमार शर्मा व दिनेश चन्द्र शर्मा ने भी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों की ओर से अपने विचार रखे। 

 

 सभी कर्मचारी संगठनों ने प्रबन्ध निदेशक द्वारा कर्मचारी संगठनों के साथ वार्ता कर समस्याओं को हल करने के सम्बन्ध में की गई इस पहल का स्वागत किया। डिस्कॉम एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ इस तरह की बैठक प्रत्येक 3 माह में आयोजित की जाएगी।