शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

न्यूयॉर्क में सम्मानित हुए शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुरेश कुमार बंदूनी...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      न्यूयॉर्क में आयोजित तृतीय NYC ग्रीन स्कूल कॉन्फ्रेंस में शहीद भगत सिंह सांध्य महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार बंदूनी को पर्यावरण, सतत विकास, और हरित क्रियान्वयन के क्षेत्र में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



भारत में ग्रीन स्कूल के संयोजक विरेंद्र रावत जी के प्रयासों से चल रहा मिशन प्रतिवर्ष यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली के तत्वावधान में अमेरिका में यह कांफ्रेंस आयोजित करता है। इसमें विश्व भर के शिक्षाविदों, समाजसेवी, व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत महान व सक्रिय हस्तियों को चुनकर स्पीकर व अवॉर्डी के रूप में चयनित किया जाता है। शिक्षा विशेषकर स्कूलों में ग्रीन पर्यावरण को ध्यान में रखकर और अपने पाठ्यक्रम और क्रियाकलापों में ग्रीन अनुकरणीय स्वभाव को विकसित करने की इस अनूठी पहल का विश्व भर में स्वागत किया जा रहा है।



गत वर्ष 2017 में भूगोल विभाग के डॉ. वीरेंद्र सिंह नेगी को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।