गुरुवार, 12 सितंबर 2019

पत्रकारो ने मीडिया बैडमिंटन में दिखाया हुनर मुख्य सचेतक और डीपीआर संयुक्त निदेशक ने पत्रकारों के साथ खेला बैडमिंटन...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      मीडिया बैडमिंटन लीग-2019 में पत्रकारों ने बुधवार को यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में जमकर खेलते हुए हुनर दिखाया। सिंगल्स के साथ डबल्स के रोचक मुकाबले देखने को मिले। मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी, जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरूण जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र भारद्वाज और वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने पत्रकारों के साथ बैडमिंटन खेलकर डबल्स पुरूष वर्ग के मैच शुरू करवाएं। लीग संयोजक मुकेश मीणा एवं पत्रकारों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 


 

इस अवसर पर मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने मीडिया बैडमिंटन के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विषम परिस्थितियों मे काम करने वाले पत्रकार खेल गतिविधियों के माध्यम से स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले समय में पत्रकार बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में उभकर सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। 

 

जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरूण जोशी ने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार का बैडमिंटन खेलना हैल्थ के प्रति जागरूकता का संदेश देना जैसा है। पत्रकार फिट रहेंगे तो बेहत्तर तरीके से काम कर सकेंगे। जोशी ने पत्रकारों के साथ बैडमिंटन में भी अपना हुनर दिखाया। सामाजिक कार्य कर्ता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मीडिया बैडमिंटन लीग से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सफल आयोजन के लिए पत्रकारों को बधाई दी। 

 

मीडिया बैडमिंटन के संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में करीब 120 खिलाड़ी भाग ले रहे है। 

 

डबल्स पुरूष वर्ग में सचिन सैनी और श्री विचार व्यास की जोड़ी ने मनीष शर्मा और संदीप सिंह को रोचक मुकाबले में  हराया। वहीं आलोक शर्मा और शशि मोहन की जोड़ी ने अकिंत तिवाड़ी और एवज पांचाल पर जीत दर्ज की। महिला वर्ग सिगल्स में सभी मैच पूरे होने पर फस्र्ट इण्डिया की अदिति शर्मा को विजयी घोषित हुई।