सोमवार, 30 मार्च 2020

लोरमी एसडीओपी कादिर खान और खुड़िया चौकी प्रभारी चिंतामणी मालाकार द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया...

संवाददाता @ संदीप सिंह ठाकुर,मुंगेली छत्तीसगढ़


      कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है ।



वहीं मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनग्राम मंजूरहा, चकदा सहित कई अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए राष्ट्रपति दत्तक पुत्र कहे जाने वाले दर्जनभर बैगा आदिवासी परिवार के लोगों को लोरमी एसडीओपी कादिर खान और खुड़िया चौकी प्रभारी चिंतामणी मालाकार व अन्य स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा निःशुल्क मास्क वितरण किया गया । 


इस दौरान पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए साबुन से हाथों को धोने, मास्क का उपयोग करने, अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलने, गले मे खराश, खांसी और बुखार होने पर तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराने और सभी नियमों का पालन करने सचेत किया । वहीं इस मौके पर एसडीओपी ने ग्रामीणों  को धारा 144 का कड़ाई से पालन करने अपील की।