प्रजा दत्त डबराल @ भोपाल मध्यप्रदेश
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों के नये पद-स्थापना आदेश जारी किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार नीतेश कुमार व्यास आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ तथा सचिव ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड जबलपुर तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा (अतिरिक्त प्रभार) को सचिव ऊर्जा एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड जबलपुर पदस्थ किया गया है।
राजीव चन्द्र दुबे, सचिव जेल तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त खाद्य सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
छवि भारद्वाज, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।