शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

जयपुर विकास प्राधिकरण नेे 20 बीघा सरकारी भूमि से हटाए अवैध निर्माण...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान 


      जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-10 में 20 बीघा सरकारी भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त किए तथा मुहाना मंडी रोड, पत्रकार कॉलोनी एवं रिद्धी-सिद्धी चैराहे से गुर्जर की थड़ी तक सड़क सीमा में करीब 100 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाएं।

 


 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 मथुराराजपुरा के खसरा नं. 102 की 15 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 20 फीट लम्बी बाउण्ड्रीवाल का निर्माण व 300 मी. तक तारबंदी कर ली गई थी, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि मथुरादासपुरा के ख.नं. 148 की लगभग 5 बीघा चरागाह भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया था, जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसी तरह गोनेर तिराहा खानियाबंदा के पास आगरा रोड के खसरा नं. 55 की लगभग 150 वर्गगज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए 4 पिल्लर बनाकर, प्लीन्थ लेवल तक दीवारों को ध्वस्त किया।

 

उन्होंने बताया कि जोन-5 में रिद्धी-सिद्धी चैराहे से गुर्जर की थड़ी तक सड़क सीमा में 15-20 थडी-ठेेले, 2 ढाबे, 3-4 टीनशैड, चबूतरे एवं साईनबोर्ड लगा लिए गए थे, जिन्हें हटवाया गया।

 

सैनी ने बताया कि जोन-08 में मुहाना मंडी रोड स्वर्ण विहार कालोनी में प्लाट नं. 566 के सामने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर 15-16 झुग्गी-झोपडियां बनाकर, तिरपाल व बास लगाकर डेरा डाल लिया गया था, जिसे जेसीबी से हटवाया गया। उन्होंने बताया कि पत्रकार कॉलोनी में लगभग 2 किमी तक ग्रीनबैल्ट में 4-5 ठेले, 8-10 थडीयॉ एवं 15-20 साईन बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें हटवाया गया।