संवाददाता : जयपुर राजस्थान
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में सोमवार को यहां भामाशाह टेक्नोहब में समेकित बाल विकास सेवाएं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियाें के साथ एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं सेवाओं की वर्तमान स्थिति एवं उनको बेहत्तर बनाने के लिए भविष्य में किये जाने वाले नवाचारों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर पोषाहार - सामग्री, प्रक्रिया, व्यंजन, सुधार व परिवर्तन, आंगनवाड़ी- संरचना, मानदेय कार्मिकों का चयन, आंगनवाड़ी भवन किराया, सुविधा सुधार विभागीय योजनाएं एवं सेवाएं - नवीन परिवर्तन व नवीन योजनाएं, सरलीकरण एवं ऑन लाइन प्रोषण अभियान एवंं नवाचार पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव के.के. पाठक एवं निदेशक ने विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया।