बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

पढ़ाई से लेकर विदाई तक हर कदम पर रघुवर सरकार...

संवाददाता : रांची  झारखंड


      झारखण्ड की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 27 लाख से ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय उसकी मां के खाते में सरकार 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है। इसके बाद पहली कक्षा में नामांकन पर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।



इसके बाद 5वीं, 8वीं, मैट्रिक और 12वीं पास करने पर 5-5 हजार रुपये की राशि बेटी को दी जाएगी। बेटी जब 18 साल की हो जाएगी, तब उसे एकमुश्त 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार देगी। फिर उसकी शादी के वक्त मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को और मजबूती मिलेगी।