बुधवार, 6 नवंबर 2019

दिल्ली के हर समाज के लिए किया काम, अन्य किसी राज्य में सीएम को सीधे समस्या नहीं बता सकते : अरविंद केजरीवाल

रेनू डबराल  @ नई दिल्ली


      मैंने पिछले पांच साल में सभी वर्ग के लिए काम किया। वह चाहें आटोटेंपोटैक्सी संचालक हो या कोई और। पिछले दिनों बारबर समाज के लोग मिले। उन्होंने कहा हमारे लिए कुछ नहीं हुआ। हमने तत्काल मंत्रियों के साथ बैठक की और केसकला बोर्ड का गठन किया। यह बोर्ड समाज के हित के लिए काम करेगा व योजनाएं बनाएगा। बोर्ड में समाज के ही लोग होंगे। यह कहना है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का। वह बोर्ड गठन के बाद धन्यवाद करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे बारबर समाज के बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर समाज का सीएम से सीधा रिश्ता है। 



पहले कहते थें कि फलना पार्टी अंबानी की हैफलना पार्टी अडाडी की हैहमें कहते हैं गरीबों के लिए काम करते हैं - सीएम 


सीएम ने कहा मेरे आवास पर आप सब लोगों का स्वागत है। आप लोगों का शुक्रगुजार हूं कि समय निकाल कर मेरे पास आए। आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है। दूसरी पार्टियों को चुनाव के दौरान गरीबों की याद आती थी। बाकि समय अंबानी व अडाडी की जेब में रहती हैं। हमेशा यह आरोप लगता था कि फलानी फलानी पार्टी अंबानी की जेब में हैफलानी पार्टी अडाडी की जेब में है। हमारे उपर आरोप लगता है कि केजरीवाल गरीबों के लिए काम करता है। यही विपक्ष कहता है कि केजरीवाल ने सबकुछ गरीबों के लिए फ्री कर दिया। हमने सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए कई सारे काम किए। मुख्यमंत्री से पहले हम भी आम आदमी थी। हमलोग सोचते थेंयह सरकारी स्कूल-अस्पताल ठीक नहीं हो सकता। 


यहां केजरीवाल की सरकार हैयहां बिजली नहीं जाती 


सीएम ने बताया कि पिछले दिनाों एक अम्मा मुझसे मिली निजी अस्पताल में उनसे लाख रुपये मांगे थे। सरकारी अस्पताल में फ्री में इलाज हो गया। पहले बिजली जाती थी। लोग जनरेटर और इनवर्टर खरीदना बंद कर दिए। पहले हर साल बैटरी बदलनी पड़ती थी। अब किसी के घर में इनवर्टर नहीं होता। एक महिला मिली। वह गुरूग्राम में रहती थीं। अब दिल्ली में सिफ्ट हो गई। उन्होने मकान मालिक से पूछा इनवर्टर कहां मिलता है। मकान मालिक ने कहा यहां केजरीवाल की सरकार हैयहां बिजली नहीं जाती।


मैं कहता हूंजब दिल्ली में 24 घंटे बिजली हो सकती है तो फरीदाबादकोलकातानोएडागुरूग्राममुंबई में क्यों नहीं हो सकता है। हमने पानी मुफ्त किया। सीसीटीवी लगा रहे। आटोई रिक्शाटैक्सी संचालकों के लिए किया। धोबी समाज के लिए काफी किया। हर समाज के लिए किया।  


केसकला बोर्ड बनाएगा कल्याणकारी योजनाएंहम तत्काल मंजूरी देंगे - सीएम 


सीएम ने कहा हमने दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर दी तो इनको कष्ट हो रहा है। एक के तो मुंह से निकल गया कि हमारी सरकार बनी तो फ्री बिजली स्कीम को खत्म कर देंगे। हमारी सरकार ने सबके लिए कुछ न कुछ किया है। आपके समाज के लोग मिले। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लिए कुछ करें। हम मंत्रियों ने बैठक की। आपके लिए बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है। इस बोर्ड का जल्द गठन करेंगे। आप लोग रजिस्टर हो जाना। आपके लिए कल्याणकारी योजना बनाएंगे। रोजगार के लिए नाई समाज को स्किल कराएंगे। आप लोगों के बीच के लोग ही बोर्ड में होगे। वह आपके कारोबार व आपके बारे में समझते हो। वह प्रस्ताव लेकर आएंगे। जिसे मंजूरी मिलेगी। आटो वाले मिले। उन्होंने कहा कि किसी प्रदेश में ऐसा नहीं है कि आटो वाले सीधे मिल सकता है। मैं हर वर्ग से सीधा मिलता हूं। किसी राज्य में भी आटो वाले रिक्शा वाले सफाई वाले सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं। अपनी समस्या बता सकते हैं। 


जनता के सहयोग से चुनाव लड़ा तभी इतना कर पाया - अरविंद केजरीवाल 


सीएम ने कहा आप समझो दिल्ली का मुख्यमंत्री बिजली कंपनियों से मिल लूं। दो माह बाद चुनाव है। चुनाव में पैसे की जरूरत होती है। एक रुपये यूनिट बिजली का रेट बढ़ा दूं। करोड़ों रुपये शाम तक मेरे घर पर आ जाएंगे। मैं आपके पैसे व सहयोग से चुनाव लडूंगा तो चुनाव बाद बिजली के रेट घटेंगे। अगर बिजली कंपनियों के पैसे से चुनाव लड़ा तो चुनाव बाद बिजली का रेट बढ़ जाएगा। आपके पैसे से चुनाव लड़ा इस कारण दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर दिया। पिछली बार 70 एमएसए 20 करोड़ में लड़े। इनका एक एमएलए 20 करोड़ में लड़ा। हमने अपने चुनाव का सारा हिसाब वेबसाइट पर डाल दिया। जनता के चंदे से वह चुनाव लड़े थे। इसी कारण बिजली पानी सस्ता किया। इस बार भी आपके लिए स्कूल बनाएअस्पताल बनाएबिजली सस्ती कियापानी मुफ्त कियासब आपके लिए किया।


केशकला कमेटी बनाने में सबसे बड़ी भूमिका मुख्यमंत्री की रही। हमलोग कैबिनेट मीटिंग में बैठे थें। मुख्यमंत्री ने कहा हललोगों ने समाज के सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया। नाई समाज काफी पिछड़ा हैइनके लिए कुछ न कुछ करना है। तब जाकर इस बोर्ड का गठन हुआ। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री मिलेंजो सबके लिए सोचते और करते हैं। वह चाहे बिजलीपानी या गरीब बच्चों की शिक्षा या कोचिंग हो। - राजेंद्र पाल गौतममंत्री 


दिल्ली केश कला बोर्ड


दिल्ली सरकार ने बाल काटने की पारंपरिक कला और सैलून को नए सिरे से बढ़ावा देने और इस पेशे से जुड़े लोगों को नवीनतम तकनीकों को अपनाने के लिए उपाय सुझाने के उदेश्य से दिल्ली केश कला बोर्ड के गठन की मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने आज एक बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया।


इस राज्य स्तरीय बोर्ड में एक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पांच सदस्य होंगे। बोर्ड का  सदस्य सचिवउप-सचिव पद पर कार्यरत या सेवा निवृत्त अधिकारी होगाजिसे दिल्ली सरकार नियुक्त करेगी। जिला स्तरीय समिति में एक अध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे। ये समितियाँ नीतियों और योजनाओं के निर्माण में सहायता देगी। जबकि जिला स्तरीय समिति में किसी प्रकार का कार्यालय या पारिश्रमिक नहीं मिलेगा।


इस पृष्ठभूमि को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस समुदाय और पेशे से जुड़े लोगों के लिए कल्याणकारी कदम उठाया है। जिससे उन्हें उन्नत प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिलेगी और वे बाल काटने और केशों को सजाने संवारने की कला की विरासत को बरकरार रखते हुए उसे बढ़ावा देने में सक्षम होंगे।