प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा पर लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
31 अक्टूबर को वर्ष 2014 से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और समाज के हर वर्ग के लोग देश भर में “एकता दौड़” में भागीदारी निभाते हैं।
देश भर से आए ध्वज धारकों औऱ गुजरात छात्र कैडेट कोर ने प्रधानमंत्री के समक्ष “एक भारत श्रेष्ठ भारत” पर ड्रिल प्रस्तुत किया। इसके साथ ही एनएसजी, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, गुजरात और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपने-अपने प्रदर्शन किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद केवडिया में प्रौद्योगिकी प्रदर्शन कार्यस्थल का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पुलिस बलों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का दौरा भी किया, जिसमें विमानन सुरक्षा,पुलिस बलों का आधुनिकीकरण सहित कई विषयों पर आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया गया था।