संवाददाता : जयपुर राजस्थान
शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में सकारात्मक एवं रचनात्मक व्यक्तित्व जन्म लेता है। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने यह बात सोमवार को अलवर जिले के बहाला में राजस्थान शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालय के खुले सत्र कार्यक्रम में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे ''बेटी बचाओ बेटी पढाओ'' अभियान से समाज में अभिभावक बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूक एवं सशक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश को शिक्षा के सूत्र में पिरोने की आवश्यकता है जिससे एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई जा सकती है।
इसके बाद श्रम राज्य मंत्री ने चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयन्ती के अवसर पर भवानी तोप स्थित उनकी प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर जाट महासभा को सम्बोधित किया और कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ही देश में एक ऎसे उदाहरण है कि किसान का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है।
श्रम राज्य मंत्री ने अकबरपुर में 398.75 लाख रूपये लागत राशि से निर्मित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सीएचसी पर डाक्टरों एवं कार्मिकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके बाद उन्होंने अकबरपुर में ही 48.24 लाख रूपये की लागत से संचालित ''आवर्धन जल योजना'' का शिलान्यास किया।
इसके साथ ही श्रम राज्य मंत्री ने ग्राम बालेटा, टोडियार, खरखडा, हल्दीना एवं कैरवाडा में जनहित के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पे्रम पटेल, रवि मीना, महेश पटेल एवं नरेन्द्र मीना सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।