बुधवार, 25 दिसंबर 2019

भारत और स्‍वीडन के बीच हुए अनुबंध को कार्योत्‍तर स्‍वीकृति प्रदान की...

संवाददाता : नई दिल्ली 


      प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने नाविकों के लिए प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण, वॉच कीपिंग के मानकों – 1978 पर अंतर्राष्‍ट्रीय समझौते के विनियमन 1/10 के अनुपालन में भारत और स्वीडन में नाविकों के प्रमाण पत्र को मान्‍यता देने के अनुबंध पर कार्योत्‍तर स्‍वीकृति प्रदान की।



यह अनुबंध दोनों देशों की सरकारों द्वारा नाविकों के लिए जारी समुद्रीय शिक्षा और प्रशिक्षण, दक्षता प्रमाण पत्रों, पृष्‍ठांकनों, प्रशिक्षण और दस्‍तावेजी साक्ष्‍यों तथा मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्रों को मान्‍यता देने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा। ऐसा नाविकों के प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण और प्रबंधन में दोनों देशों के बीच एसटीसीडब्‍ल्‍यू समझौते के विनियमन 1/10 के प्रावधानों और सहयोग के अनुसार होगा।


इस अनुबंध से दोनों देशों को लाभ होगा, क्‍योंकि स्‍वीडन जहाज स्‍वामित्‍व वाला देश है, जबकि भारत नाविक आपूर्ति करने वाला राष्‍ट्र है।