सोमवार, 30 दिसंबर 2019

चिकित्सा व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ किया जा रहा है : चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री

संवाददाता : कोटा राजस्थान


       चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोटा के जेकेलोन अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों की मृत्यु दुखद बताते हुए कहा है एक भी बच्चे का मरना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानोें में चिकित्सा व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ किया जा रहा है।

 


 

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोटा के अस्पताल में बच्चों की मृत्यु के बारे में मिली जानकारी पर तत्काल ही मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी गठित की तथा चिकित्सा शिक्षा सचिव को कोटा भेजकर मामले पर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ करवा दी।

 

उन्होेंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही बच्चों की मृत्यु के कारणों के बारे में किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेशभर के सभी चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को निरन्तर बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

 

तत्काल उपचार प्रारंभ करवाने की अपील

चिकिस्ता मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों विशेष रूप से बच्चों के अस्पतालों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के अस्वस्थ होते ही तत्काल निकटवर्ती चिकित्सा संस्थान से जांच व उपचार प्रारंभ करवाने की अपील की है। उन्होेंने कहा कि प्रारम्भिक अवस्था में बीमारी का पता लगने पर उसका शीघ्र उपचार संभव है।