शनिवार, 28 दिसंबर 2019

दो स्थानों से अवैध निर्माण किये ध्वस्त...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे शुक्रवार को सामुहिक अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गोपालपुरा के पास मोहन नगर योजना एवं खो नागोरियान में अवैध निर्माण ध्वस्त किये।

 


 

मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि गोपालपुरा के पास मोहन नगर में करीब 80 भूखण्ड स्वामियों द्वारा सड़क सीमा में तीन कोठरीनुमा कमरे, चबूतरे, सीढ़ियां, प्लेटफार्म, लोहे की जालियां, रेलिंग, मिट्टी के गमले, तार फेन्सिंग आदि निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया।

 

उन्हाेंने बताया कि जोन-10 में खो-नागोरियान थाने के पीछे जेडीए स्वामित्व की भूमि पर एक कोठरीनुमा कमरा व तीन बाउण्ड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसी के पास ही सरकारी तलाई की भूमि पर नींव खोदकर अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे मौके पर भराकर अतिक्रमण हटाया।