रविवार, 8 दिसंबर 2019

ग्यारह नर्तक दलों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन...

संवाददाता : रायपुर छत्‍तीसगढ़


      प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019  का आयोजन इस महीने की 27 तारीख को रायपुर में शुरू होगा। गरियाबंद जिले के मैनपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजन की तैयारी के लिए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर संभाग के धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद जिले के 11 दलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कलाकरों ने अपने गीत एवं नृत्य के माध्यम से आदिवासी संस्कृति, रीति-रिवाज, पूजा-अर्चना का प्रदर्शन किया।



महोत्सव में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री गुलाब कमरो भी शामिल हुए। संभाग स्तरीय इस आयोजन में बलौदाबाजार जिले से जय बगदाई सुवा नृत्य दल, खैरादाई सुवा दल केसला, धमतरी जिले से शासकीय महाविद्यालय धमतरी के कलाकारों द्वारा फसल कटाई, जय गढ़िया बाघा आदिवासी लोकनृत्य दल, नेहरू युवा केन्द्र धमतरी परब गीत नृत्य, जय निरई माता दल, महासमुंद जिले से जय गौरा-गौरी सुआ नृत्य दल छपोराडीह, जय मां शमलेश्वरी कर्मा पार्टी बेलडीह तथा गरियाबंद जिले से जय बुढ़ादेव मादरी दल कोकड़ी-मैनपुर, कमार नृत्य दल देवरी विवाह नृत्य और भुंजिया नृत्य दल टेंवारी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।