रविवार, 22 दिसंबर 2019

हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रदेश में निरंतर कला एवं संस्कृति के विस्तार हेतु कार्य किया जा रहा : संजय भसीन

संवाददाता  : चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा कला परिषद के उपाध्यक्ष संजय भसीन ने कहा कि  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रदेश की कला को देश में ही नहीं अपितु विदेश में भी पहचान दिलाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।  संजय भसीन ने कहा कि हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रदेश में निरंतर कला एवं संस्कृति के विस्तार हेतु कार्य किया जा रहा है। हरियाणा कला परिषद् द्वारा कला के विस्तार के लिए उम्दा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।



जिससे न केवल हरियाणा की संस्कृति को बल मिला है, अपितु प्रदेश के कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया है।  अब कला एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री मूलचंद शर्मा के निर्देशानुसार हरियाणा कला परिषद् को चण्डीगढ़ से कुरुक्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे में कुरुक्षेत्र में हरियाणा कला परिषद के स्थानांतरण से प्रादेशिक कला को और अधिक विस्तार मिलेगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्थित मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में हरियाणा कला परिषद का कार्यालय रहेगा। भसीन ने यह भी बताया कि  मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर का नाम बदलकर कला कीर्ति भवन कर दिया गया है। इसके लिए संस्कृति मंत्री मूलचंद शर्मा से स्वीकृति मिल चुकी है।


उन्होंने  बताया कि हरियाणा कला परिषद की गवर्निंग बॉडी की बैठक के दौरान संस्कृति मंत्री द्वारा विभिन्न मदों पर स्वीकृति दी गई। संजय भसीन ने कहा कि संस्कृति मंत्री के दिशानिर्देश में हरियाणा की संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करने की बात कही। भसीन ने बताया कि गवर्निंग बॉडी की बैठक वर्ष में कम से कम एक बार किए जाने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि कला को बढ़ावा देने हेतु नए प्रयोग किए जा सकें व उचित निर्णय लिए जा सकें।