संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा की मिशन निदेशक अमनीत पी कुमार ने कहा कि हरियाणा में स्वीकृत कुल स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों (एचडब्ल्यूसी) की संख्या 978 है, जिसमें 519 उप-केंद्र हैं, 370 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 89 शहरी स्वास्थ्य केंद्र हैं। नूंह जिले में 41 उप-केंद्र और 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कार्यात्मक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 41 पद भरे गए हैं, जो एचडब्ल्यूसी के प्रभारी हैं और नूंह जिले में सीएचओ के 24 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी हैं। सीएचओ के 328 पद राज्य स्तर पर भर्ती की प्रक्रिया में हैं।
अमनीत ने बताया कि 480 एचडब्ल्यूसी को राज्य स्तर (228 पीएचसी, 164 एससी और 88 शहरी-पीएचसी) पर कार्यात्मक बनाया गया है। भारत सरकार द्वारा पूरक कार्यक्रम कार्यान्वयन योजना (पीआईपी) 2019-20 में पलवल जिले के हथीन ब्लॉक के लिए सीएचओ के 28 पद स्वीकृत किए गए हैं। सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी (एएनएम) के 33 पदों को भारत सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया है। 28 एससी के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 11 लाख प्रति एससी को मंजूरी दी गई है। 210 ग्रामीण पीएचसी और 184 एससी के लिए प्रति वर्ष प्रयोगशाला सेवाओं के लागत के लिए 30,000 रुपए स्वीकृत किए गए हैं।