सोमवार, 9 दिसंबर 2019

महंगाई,टीएचडीसी और श्राइन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन का ऐलान : प्रीतम सिंह

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने को महंगाई, टीएचडीसी और श्राइन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने रोजगार, सुरक्षा आदि मुद्दों पर केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। प्रीतम सिंह ने कहा कि दो दिन का सत्र अभी बाकी है और कांग्रेस सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी।



14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित रैली के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस सड़क पर उतरकर जनहित के मुद्दों को उठाएगी। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड के विरोध में भी कांग्रेस आगे आएगी।कांग्रेस भवन में मीडिया से मुखातिब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। केंद्र सरकार को देश की महंगाई नहीं दिखाई देती और उसे पाकिस्तान की महंगाई की चिंता होने लगती है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और आम व्यक्ति के साथ ही महिलाएं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में यह पहली बार हुआ है कि पेराई सत्र शुरू होने के बाद भी सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया।


बकाया भुगतान की घोषणा की, लेकिन बकाया किसानों को दिया नहीं। जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार सौ दिन में लोकायुक्त लाने का वादा भी पूरा नहीं कर पाई। दाल, सब्जी से लेकर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस तक के दाम बढ़ गए, लेकिन सरकार को महंगाई दिख नहीं रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि इन सारे मामलों को लेकर कांग्रेस की बड़ी रैली दिल्ली में 14 दिसंबर को होगी। इससे प्रदेश से भी कांग्रेसी शामिल होंगे।


इस रैली के बाद कांग्रेस प्रदेश में जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर सड़काें पर उठाएगी। प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, आरपी रतूड़ी, गरिमा दसौनी, लालचंद शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।