संवाददाता : पटना बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा जगत में पांच दशकों के अपने सफर में अमिताभ बच्चन ने कई यादगार फिल्में की हैं। वे युवा कलाकारों के लिये हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं। सामाजिक कार्यों में भी उनकी अभिरूचि रही है।