रविवार, 29 दिसंबर 2019

पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समित सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी सम्पन्न...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव- 2020 के लिए जयपुर जिले मेें 21 प्रधान, 51 जिला परिषद सदस्य एवं 443 पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए श्रेणीवार लॉटरी शनिवार को जिला कॉलेक्ट्रेट में  जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। लॉटरी के जरिये इन पदों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों एवं महिलाओं के लिए स्थान का आरक्षण एवं आवंटन किया गया है।

 


 

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.जोगाराम ने बताया कि दोपहर ठीक 12ः30 बजे लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों को एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए श्रेणीवार लॉटरी की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।

 

जोगाराम ने बताया कि इस बार चुनाव में कोटपूतली,  विराटनगर, गोविन्दगढ़, बस्सी, सांगानेर एवं चाकसू में सामान्य वर्ग की महिलाएं प्रधान बनेंगी। इसी प्रकार  दूदू, फागी, आमेर, जमवा रामगढ एवं सांभर पंचायत समितियों में प्रधान पद गैर आरक्षित रहेंगे।

 

संलग्न

जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए निकाली गई लॉटरी का परिणाम

 

राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन नियम 5 से 8 तथा निर्वाचन अधिनियम की धारा 15 के तहत पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषदों के सदस्यों तथा प्रधानों के लिए आरक्षण की लॉटरी की कार्यवाही की गई। लाटरी आरक्षण कार्यवाही विधायकगण की उपस्थिति में की गई। लाटरी का परिणाम इस प्रकार रहा है -