रविवार, 29 दिसंबर 2019

प्रदेश भर में खुले 100 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 50 प्राथमिक केंद्र हुए क्रमोन्नत, नए खुल रहे 11 ट्रोमा सेंटर...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में विभाग दिन-ब-दिन सुदृढ़ होता जा रहा है। प्रदेश भर में विधायकों और आमजन की मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ट्रोमा सेंटर खोले जा रहे हैं।

 

प्रदेश भर में 100 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल दिए हैं, वहीं 50 प्राथमिक केंद्रों को सामुदायिक केंद्रों में और 10 उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया गया है । साथ ही 198 उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किये हैं। यही नहीं विभाग प्रदेश भर में 11 ट्रोमा सेंटर भी खोल रहा है। 

 


 

प्रदेश में चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा, नागौर के मेड़ता सिटी, सीकर के लक्ष्मणगढ़, बाड़मेर के बालोतरा, बूंदी के हिंडोली, चूरू के राजगढ, हनुमानगढ़ के नोहर, जैसलमेर के पोकरण, अजमेर के सावर, अलवर के भिवाड़ी और जोधपुर के बालेसर में ट्रोमा सेंटर खोले जा रहे हैं । 

 

अजमेर (केकड़ी) के पीपलाज और मसूदा के मांगलियावास, बीकानेर (नोखा) की सिलवा, श्री डूंगरगढ़ की साधासर, भरतपुर की पीपला, हनुमानगढ़ की मुंडा, जैसलमेर की भंभारा, जोधपुर (शेरगढ़) की सेखाला, कोटा (पीपल्दा) की बिनायका और नागौर (डीडवाना) की सांनिया उप स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्रमोन्नत किया गया है। 

 

इसी तरह अलवर के सकट, बहादुरपुर और हरसोरा को, बाड़मेर के बाखासर, गागरिया, भरतपुर के चिकसाना, हलैना, गोपालगढ, रुदावल, खानुआ, भीलवाड़ा के मोखुंदा,खजूरी, बीकानेर के हदा, बूंदी के बसोली, चित्तौड़गढ़ के काटूंदा, चूरू के गोगासर, भालेरी, हनुमानगढ़ के पक्का सारणा, जयपुर के कालवाड़, दांतिल, अचरोल, बोराज, पाली के चंडावल नगर, जैसलमेर के फतेहगढ़, नोख, झुंझुनूं के पिलानी, जोधपुर के तिंवरी, धवा, अजमेर के फतेहगढ़, रामगढ, अजमेर के भदूण, करौली की कैला देवी, बालघाट, परीता, कोटा के बूढ़ादीत, नागौर के बड़ू, बड़ी खाटूं, पाली के जोजावर, सिरोही के सिलदर, टोंक के अरनिया केदार, उदयपुर के बावलवाड़ा, सीकर के गणेश्वर, तारपुरा, जालौर के चितलवाना, उदयपुर के इंटाली खेड़ा, दौसा का डीडवाना, राजसमंद का छापली, सालोर और डूंगरपुर के पाल देवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है।

 

इन सबके अलावा प्रदेश के चिकिसालयों में 1000 से अधिक बैड वृद्धि भी की गई है।