संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश
उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी 30 दिसम्बर को रीवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। पटवारी पूर्वान्ह 10:30 बजेरीवा में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम और कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री पटवारी दोपहर में रीवा संभाग के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों, पी.आई.यू., खेल एवं युवा कल्याण और अनुसूचित जाति-जनजाति-पिछड़ा वर्ग विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री इसी दिन रात तक भोपाल के लिये रवाना होंगे।