शनिवार, 28 दिसंबर 2019

प्रदेश की जेलों के कैदियों को नए साल का तोहफा...

संवाददाता : रुड़की उत्तराखंड 


      प्रदेश की जेलों के कैदियों को जल्द ही हाईटेक पीसीओ बूथ की सुविधा मिलेगी। इस बूथ से कैदी अपने वकील व परिजनों से सिर्फ दो नंबरों पर बात कर सकेंगे। प्रदेश की सभी जेलों में पीसीओ बूथ लगाने के लिए आईजी जेल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जेल आईजी की ओर से सभी जेलों में शासनादेश भेजकर नए साल में यह सुविधा शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। अब नए साल पर बंदियों को यह तोहफा मिल सकेगा।



प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को नए साल पर पीसीओ (पब्लिक कॉल ऑफिस) का तोहफा मिलने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर पर तेजी से कवायद शुरू कर दी गई है। पीसीओ बूथ लगने के बाद जेलों में बंद बंदियों को अपने परिजनों से बिना किसी रुकावट के बात करने की इच्छा नए साल में पूरी होने वाली है।दरअसल, आईजी जेल डॉ. पीवीके प्रसाद की ओर से एक सप्ताह पूर्व सूबे की सभी जेलों के जेलरों को पत्र भेजकर नए साल में अपनी जेलों में पीसीओ लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।


अब नए साल में बंदी अपने परिजनों से बात करना शुरू कर देंगे। इसके लिए सूबे की सभी जेलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जेलों में पीसीओ की सुविधा मिलने के बाद बंदियों के परिजन बिना कैदी के मिले भी उसका सुखदुख का हाल जान सकेंगे।