मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन को लेकर एसपीजी ने की सुरक्षा की समीक्षा...

संवाददाता : रांची झारखंड


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 12 दिसंबर को धनबाद में कार्यक्रम प्रस्तावित है।


 इसी संदर्भ में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के डीआईजी एस.के. शर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा तथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।



शर्मा ने सभा स्थल, पार्किंग, मंच का निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।


 उन्होंने सभा स्थल पर पहुंचने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाने,  महिलाओं के लिए विशेष रूप से वॉशरूम एवं सभा में आने वाले लोगों के लिए पेयजल तथा चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया।


 एसपीजी के डीआइजी ने माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को कवर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के बैठक स्थल की समीक्षा की।


 बैठक के पश्चात उन्होंने मंच निर्माण तथा सभा स्थल का भी निरीक्षण किया।


बैठक में एसपीजी के डीआईजी एसके शर्मा, एसपीजी के मनिष शर्मा, एसपीजी के चंदन कुमार, उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, सिटी एसपी आर रामकुमार, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के गणेश मिश्रा, नरेन्द्र त्रिवेदी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।