संवाददाता : लख़नऊ उत्तर प्रदेश
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि औरतों को पुरुषों से सत्ता छीननी होगी ताकि वे अपने खिलाफ होने वाले अपराध को रोक सकें। उत्तर प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं प्रियंका ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों के लम्बे दौर के बाद रात में संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में देश में नम्बर एक पर पहुंच गया है।
आखिर महिलाएं किस तरह सरकार पर विश्वास रखें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसे आपात स्थिति के तौर पर लेना चाहिये। उन्होंने कहा कांग्रेस पूरी तरह महिलाओं के लिये लड़ेगी। मैं तो कहती हूं कि समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिये। मैं अपनी बहनों से कहती हूं कि पुरुषों से सत्ता छीनिये। पंचायत, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़िये। आपके हाथों में सत्ता आये, ताकि इस तरह के हादसे हों तो आप अपना भी बचाव कर पायें।